मौसम ने फिर ली करवट

चमोली के कई इलाकों में बारिश
मौसम विभाग ने भी जारी की चेतावनी
जनगणमन.लाईव
पिछले कई दिनों से हो रही गर्मी के बाद आज देर शाम हुयी बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली इस बार हुयी रिकार्ड तोड बारिश के बाद कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से तापमान बढ़ने लगा था लेकिन कल शाम चले तूफान को बाद बारिश तो कम मात्रा में हुयी पर आज देर शाम गरज के साथ बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी