भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जनपद के तोषी एवं त्रियुगीनारायण का सम्पर्क कटा भारी बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जनपद के सोनप्रयाग त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग पर सोनप्रयाग से दो किलोमीटर आगे गदेरे में मलवा आने से सडक बह गयी है जिससे ग्रामीणो एवं त्रियुगीनारायण आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है। मार्ग बंद होने से यात्रियों के वाहन भी फंस गये है जिससे दूर दूर से आते यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है
गुजरात से त्रियुगीनारायण की यात्रा पर आये मनशुख भाई का कहना है कि हम पूरे परिवार के साथ त्रियुगीनारायण के दर्शन को गए थे मार्ग बन्द होने के कारण हमारे बाहन त्रियुगीनारायण मे फस गए है। स्थानीय लोगो लोगों व ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन से माग की कि तुरन्त मार्ग खोला जाम उनका कहना है कि सावन माह में भक्त जन त्रिमुगीनारायण के दर्शन को आ रहे है। उनको पैदल आने में दिकत का सामना करना पड़ रहा है।