बर्फवारी में झूमे ग्रामीण और बच्चे

जनगणमन.लाईव
बर्फबारी में झूमे ग्रामीण और बच्चे.
सीमांत जनपद चमोली के सदूरवर्ती देवाल ब्लाॅक के वाण गांव में साल की पहली बर्फवारी से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे तो स्कूल के बच्चो नें स्कूल से घर लौटते हुये बर्फवारी का आनंद उठाया और जमकर झूमे भी।