अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत किये जा रहे चिन्हीकरण व मापन की कार्यवाही के खिलाफ जनपद भर के व्यापारी व प्रभावित अब सड़कों पर उतरने लगे हैं चमोली की सीमा पर बसे मंडल घाटी से ले कर कर्णप्रयाग क्षेत्र के लोग भी अब आंदोलन की राह पकड़ने लगे हैं जनपद के नौटी नंदासैण कफलोडी पुनगाव जाख आदि स्थानों पर व्यापारियों ने बाजार बंद रखे व कर्णप्रयाग तहसील में आ कर विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
जिलामुख्यालय गोपेश्वर के पास सटे ग्रामीण बाजारों के लोग भी जिनमें अधिकतर युवा है उनका कहना है कि छोटे मोटे रोजगार के माध्यम से वो अपनी आजीविका चला रहे हैं कोरोना के दौरान सरकार ने आश्वासन दिया कि सभी को स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध करायें जायेंगे परन्तु अब इसके उलट स्थानीय लोगों के रोजगार के साधन उजाड़े जा रहे हैं