वी एच पी व बजरंग दल की दस सदस्यीय टीम आपदा पीड़ितों के बीच हेल्पलाइन नम्बर किया जारी

 वी एच पी व बजरंग दल की दस सदस्यीय टीम आपदा पीड़ितों के बीच हेल्पलाइन नम्बर किया जारी
जनगणमन‌.लाईव
जोशीमठ आपदा को देखते हुए लगातार वीएचपी का केंद्र, प्रांत, विभाग व जिले का नेतृत्व भी हर दिन केंद्र सरकार व राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से संवाद कर नजर बना हर संभव सहायता पहुंचाने के लिय तैयार हे,जिसके लिये  प्रांत विभाग व जिले के 10 पदाधिकारी की टीम जोशीमठ पहुंचकर धरातल का जायजा ले कुछ बिंदुओं पर आपात कालीन बैठक कार्य की योजना बनाई,जिसमे पशुधन के लिय रहने v चारे की व्यवस्था तथा व्यापारी वर्ग को आपदा राहत पैकेज,एक वर्ष के लिय बैंको के ब्याज मुक्त ऋण तथा वॉर्ड की परीक्षार्थी को ऑन लाइन शिक्षा जोशीमठ में आपदा सहायता केंद्र खोल हर जरूरत मंद लोगो को हर संभव सहायता की जाएगी और शासन प्रशासन से हर स्तर पर आपदा राहत के लिय संवाद करने के लिय विभाग अध्यक्ष डी‌ पी ‌ देवली  व विभाग मंत्री पवन राठौर  को नियुक्त किया गया,ओर हेल्प लाइन  NO,9760188282,9557800620,8057003275,7302197466,9412031389 जारी किए गए जो आपदा ग्रस्त पीड़ितों को हर वक्त सहायता के लिय बजरंगदल को एलर्ट पर रखा गया हे।
विभाग अध्यक्ष डी पी देवलीविभाग मंत्री पवन राठौर,प्रांत उपाध्यक्ष चिंतामंती सेमवाल जी,जिला अध्यक्ष चमोली राकेश मैथानी,जिला अध्यक्ष प्रताप लूथरा,विभाग स्योजक प्रकाश बर्तवाल,प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप भट्ट,प्रखंड मंत्री प्रदीप नवानी,जिला सेवा प्रमुख जोत सिंह बगियाल,जिला स्योज्क विनोद राणा,जिला मंत्री प्रदीप फरस्वान आदि रहे टीम में

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share