पुरानी पेंशन बहाली की मांग को ले कर एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान

 पुरानी पेंशन बहाली की मांग को ले कर एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान

जनगणमन‌‌.लाईव

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 1 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाता आया है और सरकार पर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने हेतु कुछ न कुछ कार्यक्रम करता रहता है इसी क्रम में इस वर्ष भी आने वाले चुनावो को देखते हुये कर्मचारी सरकार पर अपनी एकता व शक्ति प्रदर्शित से दबाव बना कर मांगे मनवाने के मूड में दिख रहे हैं । तय कार्यक्रम के अनुसार पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को ले कर एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया है तथा nps की प्रतियों को जलाने का कार्यक्रम प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा रखा गया है।

वक्ताओं ने कहा अक्टूबर या नवम्बर में चुनाव आचार संहिता लग सकती है मतलब कि हमारे पास सरकार को चेताने का बहुत कम समय है और एक अक्टूबर से अच्छा दिन सरकार को अपनी एकता दिखाने का क्या हो सकता है जिसे  आंदोलन रत कर्मचारी विगत वर्षों से काला दिवस के रूप में मनाते आये हैं* इस संबंध में जनपद कार्यकर्णी चमोली द्वारा सभी विभागों के कर्मचारियों के जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे बैठक आयोजित की गई जिसमे 1 अक्टूबर 2023 को देहरादून में हों वाले मुख्य मंत्री आवास घेराव तथा काला दिवस मनाए जाने हेतु सभी को सम्मलित होने का आह्वान किया गया व सभी शिक्षक कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग करने हेतू आश्वस्त किया गया
इस अवसर पर जिला महासचिव सतीश कुमार जिला अध्यक्ष पूरन सिंह दिनेश नेगी डा बृजमोहन सिंह दर्शन सिंह नरेंद्र सिंह सीमा पुंडीर देवेंद्र गॉड मीनाक्षी सती मंजू पुरोहित जगत सिंह बलबीर सिंह धनी आगरी साथ ही जनपद चमोली की कार्यकारिणी द्वारा सभी शिक्षक अधिकारी एवम कर्मचारियों से निवेदन किया गया 1 अक्टूबर के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share