विनायक धार में सड़क की मांग को ले कर धरना प्रर्दशन जारी , शासन प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

 विनायक धार में सड़क की मांग को ले कर धरना प्रर्दशन जारी , शासन प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप

जनगणमन‌.लाईव गैरसैण 15 फरवरी

विनायकधार में सड़क सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर खंसरपट्टी के ग्रामीण पिछले 10 दिनों से कर रहे हैं भूख हड़ताल,शासन-प्रसाशन पर लगाया अनदेखी का आरोप।

 भूख हड़ताल पर बैठे कुंवर सिंह नेगी को प्रशासन ने अस्पताल में करवाया भर्ती,

गैरसैंण- 15 फरवरी

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विनायकधार में सड़क सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर खंसरपट्टी के ग्रामीण पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।भूख हड़ताल के 9वें दिन मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने भारी विरोध के बीच देवपुरी के पूर्व प्रधान कुंवर सिंह नेगी को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में भर्ती करा दिया है।

मेडिकल रिपोर्ट में कुंवर सिंह नेगी का वजन 6 किलो तक गिरने के साथ ही ब्लड प्रेशर व कीटोन बढ़ा हुआ पाया गया जिससे चितिंत प्रशासन की टीम मौके पर पंहुची। जहां आंदोलनकारियों ने शासन-प्रशासन सहित सरकार के रवैये को लेकर राजस्व उप निरीक्षक मोहन सिंह नेगी व देवेंद्र कंडारी को खुब खरी-खोटी सुनाई।2घंटे के भारी विरोध के बीच राजस्व व पुलिस प्रशासन की टीम अनशनकारी को उठाने में कामयाब रही,अनशनकारी को 108 के माध्यम से सीएससी गैरसैंण भर्ती कर दिया गया है। अभी तक दो अनशनकारियों को स्वास्थ्य बिगडने के कारण अनशनस्थल से जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। जिसके बाद अभी भी दो अनशनकारी अवतार सिंह कोटवाल व भुवन जोशी भूख हड़ताल पर डटे हैं।मांगे ना माने जाने की दशा में महिलाओं ने भी भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दी है। आंदोलन को लेकर जहां लगातार बढ़ते जन समर्थन से स्थानीय प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं ग्रामीणों में सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अनशनकारियों से वार्ता को पहुंचे क्षेत्रीय विधायक को ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए बैरंग लौटा दिया था।मामले में अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई जिम्मेदार अधिकारी वार्ता को नहीं पहुंचा,वहीं अनशन के 9 दिन बीतने के बावजूद उप-जिलाधिकारी गैरसैंण के अनशनस्थल पर न पहुंचने को लेकर भी भारी नाराजगी बनी हुई है।आंदोलन को लेकर दिनों-दिन समर्थन बढ़ता जा रहा है,पिंडर घाटी के तीनों विकासखंडो में शामिल थराली, देवाल व नारायणगढ़ के जनप्रतिनिधि धरना प्रदर्शन करने के साथ ही जल्द बड़े आंदोलन की तैयारी में जुटे हैं।वहीं नजदीकी चौखुटिया विकासखंड के खीड़ा क्षेत्र के लोगों का समर्थन भी आंदोलन को मिल रहा है।विकासखंड गैरसैंण के प्रधान संगठन व महिला संगठन इस आंदोलन मे सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। आंदोलनकारी ताकतों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं माने गयी तब तक आंदोलन जारी रहेगा

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share