केदार घाटी में भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिये ब्लाक प्रमुख उखीमठ पंकज शुक्ला ने प्रमुख वन संरक्षक को पत्र लिख चेताया है कि यदि शीघ्र ही भालू के आतंक से निजात दिलाने के लिये खूंखार व हिंसक भालूओ को पकड़ने या मारने के आदेश जारी नहीं किये गये तो स्थानीय लोग आपने जान माल की हिफाजत के लिये कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे ,
उन्होने कहा कि शीघ्र इस दिशा में वन विभाग द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन व वन विभाग की होगी
गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्राम तरसाली व ग्राम रामपुर में भालू के हमले में दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये थे , भालू ग्रामीणों की गौशालाओं की छतों को फ़ाड़ कर उनके जानवरों को निशाना बना रहा व स्कूली बच्चे भी डर के सारे में स्कूल जाने को मजबूर हैं ,ब्लाक प्रमुख उखीमठ पंकज शुक्ला ने कहा अब पानी सर से ऊपर निकल चुका है भालू जंगल से निकल कर स्कूल , और गांवों और गौशालाओं को निशाना बना रहा है , उन्होंने दोहराया कि अगर जल्दी ही जंगली जानवरों से निजात नहीं दिलाई गयी तो उग्र आन्दोलन व कठोर कदम उठाये जाये जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी