अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मां बेटी की जल कर मौत मामले में सी‌ एम योगी ने की कार्यवाही

 अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मां बेटी की जल कर मौत मामले में सी‌ एम योगी ने की कार्यवाही

जनगणमन‌.लाईव

कानपुर देहात

कानपुर देहात की घटना पर CM योगी ने कार्रवाई की

आग में जलकर मां-बेटी की मौत का मामला

अवैध कब्जा हटाने के दौरान क्रूरता पर कार्रवाई

SDM मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद,SO रूरा दिनेश गौतम पर केस

IPC की धारा 302, 307 व अन्य गंभीर धाराओं में केस
एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद के निलंबन की भी तैयारी
आरोपी अशोक, अनिल और निर्मल दीक्षित पर भी केस

कानूनगो और 4 लेखपाल पर भी गंभीर धाराओं में केस

12 से 15 महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों पर भी केस

घटना में शामिल गांव के दबंग लोगों पर भी केस दर्ज
जेसीबी ड्राइवर समेत कई अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज.

गौरतलब है की कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रमिला दीक्षित और उनकी बेटी नेहा दीक्षित की आग में जलकर मौत हो गई. इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार को घेर लिया है. सपा ने एक ट्वीट में लिखा, योगी जी आपके जल्लाद और अमानवीय प्रशासन द्वारा की गई ये हत्या है.
घटना जिले के रूरा थाना इलाके के मड़ौली गांव की है. गांव में अवैध अतिक्रमण हटाने गए तहसील प्रशासन की कृष्ण गोपाल दीक्षित के परिजनों से नोकझोंक हो गई.

झोपड़ी में जब कृष्ण गोपाल की पत्नी और बेटी उसके अंदर थीं, तभी प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. और जैसे ही बुलडोजर झोपड़ी को तहस;नहस करने लगा, वैसे ही वहां अचानक आग भड़क उठी. आग ने विकराल रूप ले लिया. इसमें कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला दीक्षित और उनकी 23 साल की बेटी नेहा दीक्षित की जिंदा जलकर मौत हो गई. धधकती आग को बुझाने में कृष्ण गोपाल बुरी तरह से झुलस गए और बेटा शिवम भी मामूली रूप से जल गया.

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share