नकल विरोधी सख्त कानून से सरकार की मंशा स्पष्ट मेधावी व गरीब छात्रों का सहायक व भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार
जनगणमन.लाईव
गोपेश्वर
गोपेश्वर में पत्रकारों से नकल विरोधी कानून पर वार्ता करते हुये बीजेपी प्रवक्ता कर्नल कोठीयाल ने इस कानून की बारिकियों पर विस्तार से चर्चा करते हुये इसको बेरोजगार व मेधावी छात्रों के हितों में सरकार का एक बड़ा कदम बताया साथ ही कहा की ये प्रवेश परिक्षाओं को भ्रष्टाचार मुक्त करने में मील का पत्थर साबित होगा
भाजपा के प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बना नक़ल विरोधी कानून सशक्त कानून हैं। जो परीक्षाओं के नकल माफियाओं पर नकेल डालेगा। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा अब राज्य में मेहनती और ईमानदार युवाओं को प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी और परीक्षाओं में नकल कराने, पेपर लीक कराने वालों की जगह जेल में होगी।
भाजपा के प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा यह राज्य युवाओं के संघर्षों, महिलाओं, कर्मचारियों, आम जन के संघर्ष से बना है भाजपा सरकार सभी के आदर्शो का उत्तराखंड बनाने के लिए समर्पित है। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा नकल विरोधी कानून सशक्त कानून हैं। अपराधियों को तत्काल सजा देने के प्रावधान नकल विरोधी कानून में हैं। कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा सरकार के नकल विरोधी ‘कानून से साझा की। के सभी प्रावधानों की जानकारी दी
जोशीमठ की आपदा पर बोलते हुते उन्होंने कहा की उत्तराखंड की ये पहाड़ी बेल्ट अत्यधिक संवेदनशील है वह इस तरह की भूगर्भीय हलचले का अध्ययन पूर्व में किया गया है साथ सरकार भी बहुत सी एजेंसी से यहां का सर्वे करवा रही है जिससे जोशीमठ में आने वाले समय में मदद के तौर पर क्या किया जा सकता है यह तय किया जायेगा प्रभावित जोशीमठ के स्थिरीकरण के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों और आपदा प्रभावितों के लिये मुआवजे की नीति पर बोलते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा सरकार आपदा प्रभावितों का अधिक से अधिक हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा हम सबको मिलकर कर जोशीमठ के हित में और प्रभावितों के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। कहा युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवाओं के हित में सदैव कार्य करने के लिए अग्रसित हैं इस अवसर