निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में छठवें बैच के चयन हेतु 209 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा।

 निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में छठवें बैच के चयन हेतु 209 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा।

निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में छठवें बैच के चयन हेतु 209 अभ्यार्थियों ने दी परीक्षा।

जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में छठवें बैच के चयन हेतु मंगलवार को पीजी काॅलेज गोपेश्वर में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्विसेज में कोचिंग लेने के इच्छुक जनपद के 326 युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें से 209 अभ्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा मेंं शामिल हुए।

प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सौ प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें सामान्य अध्ययन, गणित तथा अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल थे। इस परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में से मैरिट के अनुसार पहले सौ अभ्यर्थियों का चयन कोचिंग के लिए किया जाएगा और अगले 6 महीने तक जिला प्रशासन के माध्यम से निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के दौरान युवाओं को आईएएस/पीसीएस द्वारा व्याख्यान भी दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के दौरान जिला खपदा प्रबन्ध अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कोचिंग सेंटर एनके जोशी, शिक्षक बीपी पोखरियाल, डीएस नेगी, आशुतोष पंत मौजूद थे।

जिला प्रशासन द्वारा पीजी काॅलेज गापेश्वर में संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर में अब तक पांच बैच की कोचिंग सफलता पूर्वक पूरी हो चुकी हैं। युवाओं को सिविल सर्विसेज की तैयारियों के लिए दी जा रही है। प्रेरणा कोचिंग सेंटर से अब तक 30 युवा सरकारी सेवाओ चयनित हो चुके है।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share