चमोली को नशामुक्त बनाने के एस पी चमोली रेखा यादव के अभियान में कामयाबी की एक और कड़ी उस वक्त जुड गयी जब पुलिस ने एक चरस के तस्कर को देवाल में इछोली गधेरे के समीप घर दबोचा एस पी चमोली के नशामुक्त चमोली अभियान में की गयी इस कार्रवाई में 1 किलो 11 ग्राम अवैध चरस पकड़ी गयी ।पुलिस गिरफ्तार में आये अभियुक्त जयवीर राम ग्राम बालन थराली से बरामद चरस की कीमत लगभग एक लाख रूपये आंकी गयी है
इस कार्यवाही के बाद एस पी चमोली ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि जनपद में नशे और नशे से जुड़े कारोबारियों को किसी तरह से बख्शा नहीं जायेगा और जो भी इस तरह की नशे के तस्करी में लिप्त पाया जायेगा पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत उ नि विनोद रावत हे का दिगम्बर रावत का राजेश कृष्णा भंडारी राजेन्द्र रावत व होमगार्ड राकेश शामिल थे