आज दिनांक 15 जून 2023 को समय 11:10 बजे वाहन संख्या RJ27PB3699 बस जो बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान जा रही थी | चमधार के पास गाड़ी के ब्रेक फेल होने के कारण बस देवल गढ़ रोड पर अचानक पलट गई | बस में कुल 30 यात्री सवार थी | दुर्घटना में एक यात्री रोहताश कुमार पुत्र रामशरण निवासी बालीपुर राजस्थान उम्र 32 वर्ष के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है | जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है |
कुछ यात्रियों पर हल्की चोटे है | जिन्हे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर द्वारा थाने के सरकारी वाहन से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेज दिया गया है | क्षेत्राधिकारी मय एस डी आर एफ एवं पुलिस बल समय रहते मौके पर पहुंच गयी थी जिससे राहत व बचाव कार्य समय से किये जा सके