मण्डल घाटी में चल रहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्कृत विद्यालय मण्डल में चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आज शनिवार को सातवें दिन वर्ग के समापन की पूर्व संध्या पर मण्डल में चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग में स्वयं सेवकों द्वारा प्रत्येक विद्याओं का वाहनीवार प्रदर्शन किया गया जिस में चमोली जिले के स्वयं सेवकों के साथ ही मण्डल घाटी की मातृ शक्ति भी उपस्थित रही साथ ही आगन्तुकों को एवं स्वयं सेवको को मुख्य वक्ता प्रान्तीय जागरण प्रमुख ऋतुराज जी का पाथेय प्राप्त हुआ ।