थाना नंदानगर घाट के पीछे 200 मीटर दूरी पर भूपेंद्र सिंह रावत पुत्र बख्तावर सिंह रावत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम तेफना थाना नंदानगर घाट हाल निवासी नागबगड़ उर्फ फरखेत थाना नंदानगर घाट द्वारा अपने कमरे में दरवाजा बंद करके पंखे से लटक आत्महत्या की सूचना पर मय पुलिस बल घटनास्थल पर जाकर परिजनों के समक्ष दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो देखा मृतक अपने कमरे में पंखे से लटक कर मृत अवस्था में मिला शव को परिजनों के समक्ष नीचे उतरकर पंचायतनामें की कार्रवाई करके शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया। शव की तलाशी में कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ। मृतक द्वारा आत्महत्या किया जाने का कारण उसका अपने व्यवसाय में असफल होना माना जा रहा है पुलिस इस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है