हंस कल्चरल सेंटर के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत गोपीनाथ मंदिर को दिये बर्तन व वाद्ययंत्र

 हंस कल्चरल सेंटर के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत गोपीनाथ मंदिर को दिये बर्तन व वाद्ययंत्र

जन गण मन लाईव

चमोली : माता मंगला जी व भोले जी महाराज की प्रेरणा से हंस कल्चरल सेंटर के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत चमोली जनपद में के जिला मुख्यालय गोपेश्वर मे स्थित प्राचीन गोपीनाथ मंदिर के अन्न क्षेत्र के लिए थाली, गिलास, कटोरे, पतीले, बाल्टी, जग, कुर्सी और भजन कीर्तन के लिए हारमोनियम, ढोलक, चिमटा सहित अन्य सामग्री भेंट की गई।हंस फाउंडेशन से जुड़े लक्ष्मण सिंह राणा ने बताया की गोपेश्वर स्थित यह प्राचीन मंदिर पंचकेदारों में एक चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ जी का गद्दी स्थल भी है । यहां पर भगवान की डोली के प्रस्थान के समय वह अन्य समय भी धार्मिक आयोजन होते रहते हैं अतः भक्तों की सुविधा हेतु यह सामग्री मंदिर के भंडारी अमित सिंह रावत के सुपुर्द की गई। मंदिर को सामग्री मिलने पर मंदिर के पुजारियों ने माता मंगला जी व भोले जी महाराज का धन्यवाद करते हुए दीर्घायु होने की कामना की हैं। गोर तलब है की हंस फाउंडेशन समाज के जरूरत मंद तबकों सहित स्वास्थ्य व सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है
इसी कड़ी मे हंसः कल्चरल सेंटर के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को गर्म कंबल भी वितरित किये जा रहे हैं।

janganman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share