मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली नगर निगम के चुनावों में प्रचार के लिये पहुंच रहे हैं दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों की अच्छी खासी आबादी निवास करती हैं और काफी हद् तक दिल्ली में होने वाले किसी भी चुनाव को उत्तराखंड मूल के लोग प्रभावित करते हैं
इसका अंदाजा इससे ही लगाया जा सकता है पिछले विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के नम्बर दो के नेता मनीष सिसोदिया के सामने मैदान में उतरे उत्तराखंड मूल के प्रत्याशी ने उनको कड़ी टक्कर दी थी
उत्तराखंड मूल के अच्छे खासे मतदाता संख्या को देखते हुये बीजेपी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनावी जंग में उतारा है
दिल्ली के इन हिस्सों में होगे मुख्यमंत्री के चुनावी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रात्रि प्रवास भी दिल्ली में ही करेंगे
*#1600 बजे*
नगर निगम चुनाव दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी श्री राम निवास गहलोत जी के पक्ष में मेन ककरोला मार्केट रोड छावला से जे. जे. कॉलोनी तक रोड शो में प्रतिभाग
(जनसभा स्थल- जे. जे. कॉलोनी सेक्टर-3, द्वारका)
*#1800 बजे*
नगर निगम चुनाव दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी श्री अमित खड़कड़ी जी के पक्ष में जनसभा
(एम.डी.रोड, नजफगढ़, (वार्ड न0-127 नजफगढ़) दिल्ली)
*#1900 बजे*
नगर निगम चुनाव दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सुमन डागर जी के पक्ष में जनसभा
नंदा एन्क्लेव गोपाल नगर (वार्ड न0-126 ईसापुर) दिल्ली
*#1955 बजे*
नगर निगम चुनाव दिल्ली में भाजपा प्रत्याशी श्री शशि यादव जी के पक्ष में जनसभा
मुनिरका कुंज गली नं0-18. दिल्ली (वार्ड नं0 125 छावला)